Oppo ने लॉन्च किया A83 प्रो, फेशिअल अनलॉक के साथ और भी हैं खूबियां Oppo A83 With 3GB of RAM Launching in India on Saturday

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html   BUY NOW

नई दिल्ली: इस साल की शुरुआत में मशहूर चीनी कंपनी Oppo ने भारत में Oppo ए83 को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई थी. ऐसी खबरें हैं Oppo ए83 का अपग्रेडेड वर्जन Oppo ए83 प्रो लॉन्च किया गया है.  FULL REVIEW

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo ए83 प्रो की कीमत भारत में 15,990 रुपये होगी. इस डिवाइस का स्पेसिफिकेशन इसके पहले वर्जन की ही तरह होगा. हालांकि, अपग्रेडेड वर्जन की रैम और स्टोरेज में अंतर जरूर देखा जा सकता है.
BUY NOW   WITH DISCOUNT
जी हां, Oppo ए83 प्रो में इसके पिछले वर्जन ए83 के मुकाबले रैम अधिक है. Oppo ए83 प्रो में 3 के बाजए 4 जीबी का रैम दिया गया है. वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के तौर पर Oppo ए83 प्रो की स्टोरेज 64 जीबी की होगी.

Oppo A83 प्रो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो ये मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन फुल विजन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले का साथ आता है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम मॉडल लॉन्च किया जाएगा.

कैमरा Oppo फोन्स की सबसे बड़ी खासियत होती है. Oppo A83 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसका फ्रंट कैमरा AI के साथ आता है जो बेहतरीन सेल्फी खींचने में मदद करता है.
कंपनी ने पिछले वर्जन Oppo A83 की ही तरह इस डिवाइस में भी फेशिअल अनलॉक को जगह दी है. कंपनी का दावा है कि महज. 18 सेकेंड में ये स्मार्टफोन फेस के जरिए अनलॉक किया जा सकता है. आपको बता दें वनप्लस 5T, आईफोन X फेस अनलॉक  फीचर के साथ आते हैं.  BUY NOWOppo A83 प्रो भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 जीबी रैम

Oppo A83 Pro स्पेसिफिकेशन

पतले बेजल वाले डिस्प्ले के ट्रेंड पर आगे बढ़ते हुए ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जो 1440x720 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह ओप्पो की ए सीरीज के ए83 स्मार्टफोन के बाद दूसरा ऐसा हैंडसेट है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जैसा कि हमने पहले बताया, ओप्पो ए83 की तरह ए83 प्रो में 5.7 इंच एचडी+ (720 ×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। 4 जीबी रैम आपको अपने मनपसंद गेम खेलने में सपोर्ट करेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि सेल्फी के अनुभव को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की सफल कोशिश की गई है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फ़ीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

ओप्पो ए83 प्रो एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ