होमकॅरियर rbse 10th result 2018 date: अगले सप्ताह खत्म हो सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार, rajresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.htmlRajasthan RBSE 12th result 2018pot.in/2018/03/whatsapp.html

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर एक से दो दिन में राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा कर सकता है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजों ( Rajasthan Board 10th Result 2018 या Rajasthan RBSE 10th Result 2018 ) का इंतजार करीब 10 लाख स्टूडेंट्स को है। ताजा अपडेट यह है कि राजस्थान बोर्ड दसवीं नतीजों का ऐलान सोमवार या मंगलवार को किया जा सकता है। ऐसी भी खबर है कि अगर नतीजे सोमवार या मंगलवार को जारी नहीं हो पाते हैं तो फिर इनका ऐलान 16 जून शनिवार को होगा। 
पिछले साल भी 10वीं के नतीजे जून में ही जारी हुए थे। पिछले साल का पास प्रतिशत 78.96 गया था। लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा रहा था। 79.01 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और 78.89 प्रतिशत लड़कियां। 
इस बार 12वीं साइंस में 86.60 प्रतिशत, कॉमर्स में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट पर यूं चेक कर सकेंगे नतीजे
- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं 
- R E S U L T - 2018  के लिंक पर क्लिक करें
- Class X Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
- रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।
rbse 10th result 2018

1 जून को 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2018 की सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित 1 जून को जारी कर दिया गया था। 12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 91.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 86.6 प्रतिशत लड़के।
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 90.31 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 3 हजार 266 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। 
23 मई को घोषित हुए थे 12वीं कॉमर्स व साइंस के नतीजे  
साइंस व कॉमर्स में कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस साइड का ओवरऑल रिजल्ट 86.60 प्रतिशत रहा। पिछले साल से यह परिणाम 3.76 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल यह 90.36 प्रतिशत था। साइंस में इस बार रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 87.78 प्रतिशत रहा। प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 36.97 प्रतिशत रहा। साइंस में 85.08 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। वहीं 90.33 प्रतिशत लड़के पास हुए। 
वहीं कॉमर्स में ओवरआल 91.09 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पिछले साल के मुकाबले कॉमर्स का रिजल्ट 0.21  प्रतिशत ज्यादा रहा। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 28.26 प्रतिशत रहा है। 
12वीं कॉमर्स में 42 हजार 665 और साइंस में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए थे।

टिप्पणियाँ