http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html
अनमोल वचन हमें बहुत कुछ सिखा जाते हैं…अनमोल वचन हमारे अंदर हौंसला पैदा करते हैं. हर एक अनमोल वचन पढ़कर उसके बारे में थोड़ी देर सोचे कि इसमे क्या कहा गया हैं….फिर देखिए आपकी जिन्दगी बजल जाएगी.
.
चलिए आपको कुछ जिन्दगी से जुड़ी कुछ प्रेरणादायक बातें बताते हैं….
1. ख़ुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिंदगी जयो ना..कि दूसरों के पैसों में अमीरी दिखाना चाहिए.
2. उम्मीद रखने वाला इंसान लाख बार हार कर भी नहीं हारता. इसलिए हमें अपनी उम्मीद कभी नहीं हारना चाहिए.
3. पहले अपने काम से ध्यान दें फिर दूसरों के कामों में, जब कोई नहीं चाहता तो उसके काम में खुद को नहीं डालना चाहिए.
4. दिन में कम से कम 3 लोगों की प्रशंसा करें फिर देखिए दिल को कितना सुकून मिलता है.
5. ख़ुद से हुई गलती को स्वीकारने में संकोच नहीं करना चाहिए. गलती मान लेने पर एक बोझ उतरा सा लगने लगता है
.
6. हमेशा समय की कदर करें क्योंकि समय अनमोल है. ये एक बार चला गया तो वापस नहीं आता.
7. ख़ुश रहो परन्तु कभी भी संतुष्ट मत रहें. क्योंकि संतुष्टि रखने वाले आगे नहीं बढ़ पाते.
8. जिसके दिल में कुछ करने की चाहत है वही सफ़ल होते हैं. दिल में किसी एक लक्ष्य को जरूर रखना चाहिए.
9. किसी के सपनों पर हंसना गलत बात होती है क्योंकि सपने वही देखते हैं जो कुछ कर दिखाने का हौसला रखते हों.
10. रोज़ाना हो सके तो सूर्य को उगता हुआ देखें. इससे बुझती जिन्दगी को रौशनी मिलती है.
11. ज्यादा जरूरी हो तभी किसी का एहसान लेना चाहिए. क्योंकि एहसान इंसान को झुका देता है.
12. दुश्मन और शत्रु को कभी बड़ा मत होने दो. उनके बड़े होने पर हार हमारी निश्चित है.
13. परमात्मा पर विश्वास करना सीखें. क्योंकि यही एक मात्र सत्य है.
14. दूसरों को मूर्ख समझने वाले लोग कभी भी विद्वान नहीं बन सकते. और ना सच में वे होशियार होते ही हैं.
15. अच्छा समय हमेशा समय पर ही आता है. ना समय से पहले ना समय के बाद. इसलिए धैर्य रखना सीखें.
16. हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. ऐसा करने से सब अच्छा-अच्छा लगता है.
17. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है.
18. बुराई उड़ने में नहीं उडो उतना..यहां तक जमीन साफ़ दिखाई दे.
19. स्वार्थी दोस्त से बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता. हो सके तो उनसे बचना सीखें.
20. पहले ख़ुद से जानो के तुम्हे क्या बनना है, फिर वो करो जो तुम्हे करना है.
21. जो मनुष्य अपने कदमों की काबलियत पर यकीन रखता है, अक्सर वो ही अपनी मंजिल पर पहुँच पाता है.
22. हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करना सीखें, क्योंकि धूप में तो कांच का टुकड़ा भी चमकने लगता है.
23. जो गिरने से डरते हैं वो कभी उडान नहीं भर सकते.
24. जीवन में मुसीबत आए तो डरना मत, गिरकर उठ जाने वाले को ही बाजीगर कहते हैं.
25. जिन्दगी में रिस्क लेने से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा आपको जीत मिलेगी जा हार से सीख.
26. हमारा जीवन बहुत महान है अगर नहीं है तो फिर भी ऐसी आशा रखें.
27. आपका जीवन एक ख़ाली कैनवस की तरह होता है जितने चाहे इसमें रंग भर लो.
28. तुम्हारे पास समय बहुत ही कम है, इसे किसी दुसरे का जीवन जीने में बर्बाद मत करें.
29. आपका जीवन संसार के लिए एक संदेश होना चाहिए, इसीलिए इसे प्रेरणादायक बनाएं.
30. अपने जीवन से प्यार करना सीखें जिन्दगी खुद आपसे प्यार करने लगेगी.
31. यह हो सकता है कि जीवन महान न हो परन्तु यह नहीं हो सकता के जीवन सुंदर न हो
YE VIDEO AAP KI LIFE BADL DEGA
32. जीवन का मतलब ख़ुद का निर्माण करना होता है न के ख़ुद को ढूंढना.
33. आज अपना सबसे अच्छा करने की कोशिश करें. यहीं आपके आने वाले कल की अच्छी निशानी है.
34. खुश रहना ही जीवन जीने का सबसे बढ़िया सूत्र है, जिन्दगी प्यार और ज्ञान का एक सूत्र है.
35. असफ़ल रहना बुरा है परन्तु प्रयास न करना इससे भी बुरा है.
36. जब इंसान सपनें देखना छोड़ देता है तब वो जीना छोड़ देता है.
37. जल्दी गुस्सा होना आपको जल्दी पागल साबित कर देगा.
38. इंसान अपने कार्यों से महान बनता है न के जन्म से.
39. सफ़लता हमारी पहचान संसार से करवाती है, और असफ़लता हमें संसार की पहचान करवाती है.
40. सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपनें तो वो होते हैं जो हमें नींद नहीं आने देते.
41. जीवन में दूसरा मौका अवश्य मिलता है जिसे कल कहते हैं.
42. कभी किसी की आलोचना भरी बातों से परेशान नही होना चाहिए..क्योंकि कुछ लोग पैदा ही बकवास करने को होते हैं.
43. आप दुनिया में सबसे जीत सकते हैं, सिवाय उस इंसान के… जो आपकी खुशी के लिये, जानबूझकर हार जाता हो.
44. कोई मेरा दिल दुखाता है तो मैं चुप रहना ही पसंद करता हूँ.. क्योंकि मेरे जवाब से बेहतर वक़्त का जवाब होगा.
45. जब आप खुद को खुश करने के लिए किसी का अपमान कर रहे होते हैं.. दरअसल आप उस समय अपना सम्मान खो रहे होते हैं.
DOSTO YE VIDEO AK BAR JARUR DEKHE KYA PTA YE AK CHHOTA SA VIDEO AAP KI JINDAGI BADL DE
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें