राजस्थान : हनुमान बेनीवाल करेंगे नई पार्टी की घोषणा देंगे BJP और CONGRESS को टक्कर

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html  HANUMAN BENIWAL

राजस्थान : हनुमान बेनीवाल करेंगे नई पार्टी की घोषणा,देंगे BJP और CONGRESS को टक्कर



नई दिल्ली/जयपुर : भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों के लिए संकट खड़ा करने वालो में शामिल नागौर के बागी हनुमान बेनीवाल अपनी नई पार्टी की घोषणा करने जा रहे हैं. नागौर जिले के खींसवार से विधायक हनुमान बेनीवाल राजधानी जयपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे.. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा कर चुके हैं.
माना जा रहा है की राजस्थान के सत्ता की चाभी दो दलों कांग्रेस और बीजेपी के इर्द-गिर्द भले हीं घूम रही हो. लेकिन भाजपा के बागी बेनीवाल के इस कदम से राज्य में तीसरे मोर्चेके गठन का भी रास्ता साफ़ होगा.
बेनीवाल 2008 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद पहली बार राजस्थान विधानसभा में पहुंचे थें. उसके बाद से वो भाजपा से नाराज चल रहे हैं. 2013 में  खींसवार से निर्दलीय चुनाव जीते बेनीवाल लगातार राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को निशाने पर लेते रहतें हैं.

निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने इससे पहले बीकानेर, बाड़मेर और सीकर में किसान हुंकार रैली का आयोजन कर अपनी ताकत का अंदाजा दोनों प्रमुख दलों को करा चुके हैं. माना जाता है कि विधायक बेनीवाल की इन रैलियों में लाखों की तादाद में किसान जुटे थे. 
युवाओं में खासे लोकप्रिय हनुमान बेनीवाल का राजनीती में आना एक संयोग मात्र था. 1998 में एक चुनावी सभा के दौरान जाटों का वोट बीजेपी के पक्ष में गोलबंद करने की कवायत में साहेब सिंह वर्मा को बीजेपी ने जाट बहुल राजस्थान के पश्चिमी इलाके में भेजा था.
इसी सभा में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाटों का दुश्मन करार दिया और अपनी भाषण से लोगों के बीच पहली बार में हीं अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी

टिप्पणियाँ