http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html
विलय के बाद जो नई कंपनी बनेगी उसके सीईओ बालेश शर्मा होंगे। वो अभी वोडाफोन के सीओओ हैं।
\
विलय के बाद जो नई कंपनी बनेगी उसके सीईओ बालेश शर्मा होंगे। वो अभी वोडाफोन के सीओओ हैं।
\
Idea और Vodafone ने 20 मार्च 2017 को विलय का एलान किया था।
नई दिल्ली: दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों का विलय नजदीक है। Idea और Vodafone का विलय इस साल जून से पहले हो जाएगा। वोडाफोन और आइडिया के विलय से जो कंपनी बनेगी उसकी मैनेजमेंट टीम का दोनों कंपनियों ने एलान कर दिया है। बयान के मुताबिक विलय से जो कंपनी बनेगी उसके नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला होंगे। नई कंपनी के सीईओ बालेश शर्मा होंगे। वो अभी वोडाफोन के सीओओ हैं। आइडिया के मौजूदा CFO अक्षय मूंदड़ा नई कंपनी के CFO होंगे। अंबरीष जैन को नई कंपनी में COO की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह शशि शंकर मार्केटिंग और ब्रांड स्ट्रैटेजी के प्रमुख होंगे।
जब तक विलय नहीं हो जाता तब तक मौजूदा मैनेजमेंट टीम काम करती रहेगी। विलय पूरा होने के बाद ही नई टीम काम संभालेगी। इसके बाद आइडिया के सीईओ हिमांशु कपानिया और वोडाफोन के सीईओ सुनील सूद फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। विलय होने के बाद इन दोनों को नई जिम्मेदारी मिलेगी। सुनिल सूद वोडाफोन ग्रुप AMAP टीम में शामिल होंगे। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप भी हिमांशु कपानिया को नई कंपनी में नॉन एक्जिक्यूटिव बोर्ड मेंबर बनाने की तैयारी कर रहा है।
Idea और Vodafone ने 20 मार्च 2017 को विलय का एलान किया था। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के आने के बाद भारत के टेलीकॉम सेक्टर की पूरी तस्वीर ही बदल गई। जियो को टक्कर देने के लिए इन दोनों कंपनियों ने विलय की योजना बनाई थी। हाल ही में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने दूरसंचार कंपनियों आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
rakesh jakhar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें