Jio फीचर फोन में भी इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp, जल्द मिल सकता है अपडेट

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html

नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Jio) के फीचर फोन में जल्द ही आप व्हाट्सएप (WhatsApp) भी यूज कर सकेंगे। फीचर फोन पर जल्द ही व्हाट्सएप का अपडेट आ सकता है। जियो फोन काईओएस (KaiOS) पर काम करता है, जो व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काईओएस पर व्हाट्सएप की टेस्टिंग स्पॉट की गई है। जियो फोन, रिलायंस जियो 4जी वोएलटीई फीचर फोन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल ग्रामीण इलाकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए लॉन्च किया था। लेकिन जियो फोन के यूजर्स इस बात की शिकायत करते रहे हैं कि फोन में व्हाट्सएप नहीं है।
flipkart order jio
अब काईओएस दुनिया के प्रसिद्ध मैसेजिंग एप को फीचर फोन पर लेकर आ रहा है। काईओएस लिनक्स बेस्ड लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है। ये ज्यादातर बिना टच स्क्रीन वाले फोन में इस्तेमाल होता है। भारत में जियो के फीचर फोन में भी इसका इस्तेमाल होता है। 
'
बता दें कि जियो ने इस अपने फीचर फोन में व्हाट्सएप के अपडेट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। काईओएस ने हाल में ही बयान दिया था कि उन्होंने फेसबुक, ट्विटर और गूगल जैसे कई टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ साझेदारी की है। जियो फोन में गूगल असिसटेंट का एक स्पेशल एडिशन भी मौजूद है। गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने पिछले साल 31 दिसंबर से ही विंडोज 8 और उनसे नीचे, ब्लैकबेरी ओएस और नोकिया एस40 जैसे स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर दिया है

टिप्पणियाँ