Reliance jio dth news: Reliance Jio ने साल 2016 में टेलिकॉम बाजार में कदम रखा था। इसके साथ ही Jio ने पहले छह महीने के लिए 4 जी सेवा को मुफ्त कर दिया था। छह महीने तक Reliance Jio यूजर्स ने अनलिमिटेड डाटा फ्री में इस्तेमाल किया।
वहीं, इसके बाद भी Reliance Jio ने 4जी डाटा की कीमत को काफी कम में यूजर्स को दिया। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि Jio बाजार में Jio DTH सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। अब विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में Reliance Jio dth सेवा को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट की मानें तो Jio dth सर्विस नहीं शुरू करेगा। इसके पीछे की वजह यह है कि Jio DTH सर्विस शुरू होने से पहले इससे संबंधित कई स्कैम सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मैसेज भी इन दिनों वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि जियो दस रुपये में एक हजार कस्टमर्स को पूरी जीवन के लिए दे रहा है डीटीएच सर्विस, वो भी मुफ्त में। मैसेज में यह भी बताया गया कि डीटीएच सर्विस का रिजस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Jio की तरह एक वेबसाइट भी बनाई गई थी।
बता दें कि इससे पहले Jio DTH के बारे में एक तस्वीर भी सामने आई थी। इस तस्वीर के जरिए से दावा किया गया था कि Jio DTH में 360 चैनल दिखाए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें