Jio पेमेंट बैंक का ऑपरेशन शुरू, 1 लाख रुपए तक करा सकते हैं जमा

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html
'
रिलायंस जियो के पेमेंट बैंक का ऑपरेशन मंगलवार से शुरू हो गया। अब आप इसमें अकाउंट खोलकर 1 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक रिलीज के माध्यम से ऑपरेशन शुरू होने की जानकारी दी।
आरबीआई ने कहा कि जियो पेमेंट बैंक का ऑपरेशन 3 अप्रैल, 2018 से शुरू हो गया। आरबीआई 19 अगस्त, 2015 को जियो सहित 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया था। आरबीआई ने कहा कि जियो पेमेंट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ज्वाइंट वेंचर है। इसमें आरआईएल की 70 फीसदी हिस्सेदारी है।


पेमेंट बैंक ये हैं फायदे
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक पेमेंट बैंक किसी भी कस्टमर का सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। यूजर एक लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड भी जारी कर सकते हैं।
इसके अलावा यूटिलिटी बिल पमेंटेस् के लिए ऑफर्स भी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं पेमेंट बैंक के पास कस्टमर को सामान्य फाइनांशियल प्रोडक्ट्स जैसे म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने का भी ऑप्शन होगा।


छोटे कारोबारियों को होगा फायदा
छोटे बिजनेस के लिए ये खासा फायदेमंद होगा, क्योंकि इसके तहत 5-6 कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। माना जा रहा है कि जियो पेमेंट बैंक कई नए ऑफर्स भी दे सकता है। कुल मिलाकर पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिए बैंकिंग काफी आसान होगी और इसके लिए बैंकों के चक्कर लगाने से निजात भी मिलेगा। हालांकि इसकी अपनी सीमाएं हैं, जो इसे सामान्य बैंकिंग से अलग बनाती है।
अकाउंट खेलने का यह है प्रॉसेस
-सबसे पहले जियो पेमेंट बैंक का ऐप इंस्टाल करें और अपने जियो नंबर के साथ साइनइन करें।
-निश्चित जगह पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने आधार कार्ड को लिंक करें।
-अगर डेबिट/एटीएम कार्ड की जरूरत हो तो एड्रेस अपडेट करें।
-पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए कस्टमर एग्जीक्यूटिव पहचान के फिजिकल वेरफिकेशन और अंगूठे के निशान यानी ईकेवाईसी के लिए आपके घर पर आएंगे या आप जियो पेमेंट बैंक के ऑथराइज सेंटर पर जाकर भी वेरिफिकेशन करा सकते हैं।







रिलायंस इंडस्ट्रिज ने 1 सितंबर 2016 को भारत में अपने डिजिटल सर्विस जियो की शुरुआत रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के तहत की। कंपनी ने 5 सितंबर को जियो सिम कार्ड को Long-Term Evolution (LTE) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया। जियो के सिम के साथ LYF ब्रांड का 4जी फोन भी पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 2,999 है। सिम कार्ड के साथ वेलकॉम ऑफर (हैप्पी न्यू ईयर) भी कंपनी ने पेश किया। इसके तहत सभी जियो यूजर्स को 31 दिसंबर तक इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग, रोमिंग, मैसेज, वीडियो कॉलिंग और जियो ऐप के फ्री एक्सेस की अनलिमिटेड सेवाएं दी गईं। इसके बाद फ्री सवाओं को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया।
21 फरवरी, 2017 को कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप (पेड सर्विस) का ऐलान किया। प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक थी फिर इसे 15 अप्रैल, 2017 तय बढ़ाया गया। प्राइम मेंबरशिप की कीमत एक साल के लिए 99 रुपये है। इसके तहत 1 साल तक ग्राहकों को एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेंगे। इसी के साथ कंपनी ने 303 रुपये का प्लान पेश किया जिसके तहत 1 महीने तक अनलिमिटेड डाटा, वॉयस एवं मीडिया सर्विसेज मिलेंगी।
जियो फोन
21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने दुनिया के सबसे सस्ते जियो 4जी फीचर फोन की घोषणा की। इस फोन की कीमत 0 रुपये है लेकिन खरीदने के लिए 1,500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर लिए गए जो तीन साल बाद फोन वापस करने पर रिफंड कर दिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ