नागौर की ऐतिहासिक धरोहर जो है दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह , एक भ्रमण

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html

अब तक ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जान लिया होगा तथा साथ ही उसके इतिहास को भी पढ़ा होगा लेकिन उनमें से नागौर शहर जो वाकई में सबसे मानी हुई और पहली धरोहर है। नागौर जोकि राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर है। नागौर जिले के मुख्यालय के रूप में जाना जाता है। यहां के इतिहास के बारे में जानने के लिए महाकाव्य महाभारत को जानना होगा। बताया गया है कि नागौर पूर्व काल के दौरान अहिच्छत्रपुर राज्य का हिस्सा हुआ करता था। प्राचीन काल में अर्जुन ने युद्व में विजय प्राप्त कर अपने गुरू द्रोणाचार्य को अहिच्छत्रपुर भेंट किया था। नागौर शहर का सबसे प्राचीन किला जो कि चारों ओर से रेत से घिरा हुआ है जहां घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते है।



इस किले में अर्जुन के द्वारा उपयोग में लिए गए हथियार तथा इतिहास को चित्रांकन द्वारा बताया गया है। इस किले में सुंदर महल, फव्वारे, मंदिर और बगीचे है। जानकारी के अनुसार नागौर में एक दरगाह स्थित है जिसे तरकीन दरगाह के नाम से जाना जाता है। यहां ईद और रमजान के दिन लोगों का जमावडा लग जाता है। नागौर शहर में बहुत सी धरोहर है जो पूरी दूनिया में काफी मशहूर है। यहां ऐसे किले हादी रानी, दीपक महल, अकबरी महल, रानी महल जैसे और भी महल है, इनकी चित्रकला और वास्तुकला को देखने पर्यटक आते रहते है।
बताया गया है कि इस जगह पर किलों के अलावा अमर सिंह राठौड की कब्र, वंशीकला मंदिर, नाथ जी की छतरी और बरली जैसे पर्यटक स्थल है। नागौर दर्शन करने के लिए हल्की सर्दी का मौसम काफी खुशनुमा रहता है। नागौर में प्रवेश करने के बाद यहां ऐसी दो चीजे है जो शायद ही पूरी दूनिया में कहीं होगी। एक जैन ग्लास मंदिर और दूसरा कमला टावर। यह पूरी तरह से चारों ओर से कांच से जड़ा हुआ है। इस मंदिर को अंदर की ओर से भी कांच से बनाया गया है। इसको देखकर इन मंदिरों के बारे में बिना किसी से पूछे पता लगाया जा सकता है


टिप्पणियाँ