http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html
gyan ka sagar in hindi- बहुत ही पुराने समय की बात है | अफ्रीका में एक व्यक्ति रहता था और उसकी बुद्धिमता के चर्चे बड़ी दूर दूर तक थे | पूरी दुनिया में वो सबसे बुद्धिमान व्यक्ति माना जाता था |सभी लोग उस से कोई भी काम करने से पहले या मुसीबत में होने पर सलाह लेने आते थे | एक दिन वो व्यक्ति किसी बात पर दुसरे मनुष्यों से नाराज हो गया और उसने उन सबको दंड देने की सोची | उसने ये मन बनाया कि आज के बाद वह किसी को ज्ञान नहीं देगा और सारा ज्ञान हमेशा के लिए छुपा लेगा ताकि कभी कोई व्यक्ति ज्ञानी नहीं बन सके |
जब उसे लगा कि उसने अपना सारा ज्ञान बटोर लिया है तो मिटटी के एक घड़े में उसने अपना सारा ज्ञान जो है वो बंद कर दिया |इसके बाद उसने योजना बनायीं कि इस मिटटी के घड़े को वह किसी ऐसी जगह बंद कर देगा जन्हा से फिर कोई भी मनुष्य उसको प्राप्त नहीं कर पायेगा | इस तरह वो मिटटी के घड़े को लेकर जंगले की और चल पड़ा | उस व्यक्ति के बेटे को काफी दिन से संदेह था कि उसका पिता किसी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा है क्योंकि वो काफी दिन से अपने पिता को बैचेन देख रहा था | तो उसने अपने पिता का पीछा करना शुरू कर दिया
VIDEO DEKHE BAHUT HI BDIYA HA JI
gyan ka sagar in hindi- जंगल में पहुँच कर उस व्यक्ति ने सोचा क्यों न मैं इस घड़े को किसी वृक्ष पर सुरक्षित छिपा दू ये सोचकर उसने मटके को एक हाथ में लेकर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया | पिता की मज़बूरी जानकर उसके छिपे हुए बेटे से रहा नहीं गया और वो बोल उठा कि “पिताजी ऐसा क्यों नहीं करते कि इस घड़े को आप अपनी पीठ पर लेकर पेड़ पड़ चढ़ जाएँ |” जब पिता ने पीछे मुडके देखा तो उसे बहुत गुस्सा आया और उसने सोचा कि मेने सोचा था मेने सारा ज्ञान घड़े में बंद कर दिया है लेकिन ये तो मुझसे भी अधिक ज्ञानी है सो गुस्से में आकर उसने वो मिटटी का घडा जमीन पर दे मारा और घडा फूट गया और इसी से सारा ज्ञान दुनिया में फ़ैल गया और सारे मनुष्य ज्ञानी हो गये |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें