इंडिया vs बांग्लादेश एशिया कप फाइनल: भारत ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की, केदार जाधव रहे मैच के हीरो
http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html
भारत ने आखिरी गेंद पर चले बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने बांग्लादेश की ओर से दिए गए 223 रनों का लक्ष्य 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। केदार जाधव 23 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले टॉस हारकर भारत की तरफ से बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद बांग्लादेश को ओपनर्स से शानदार शुरुआत मिली। इस मैच में लिटन दास और मेहदी हसन की सलामी जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। मेहदी हसन 32 और लिटन दास 121 रन बनाकर आउट हुए। फाइनल मुकाबले में लिटन दास को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन आॅफ द मैच' चुना गया। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। उन्होंने एशिया कप 2018 में 5 मैच खेलकर, दो शतकों के साथ सत्तर से कुछ कम की औसत से 342 रन बनाए।
लेकिन बांग्लादेश की टीम इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और लगातार अपने विकेट गंवाती रही। लिटन और मेहदी के अलावा सिर्फ सौम्य सरकार ही बांग्लादेश के लिए 33 रन का योगदान दे सके। इन तीनों के अलावा बांग्लादेश के बाकी 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके। केदार जाधव को 2 सफलता मिली। युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया। भारत का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा और 3 बांग्लोदशी खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शिखर धवन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को 46 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और अंबाती रायुडू सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दिने कार्तिक और रोहित शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रन की एक छोटी सी साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 48 रन बनाकर भारत के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए महेंद्र सिंह धौनी ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केदार जाधव भी चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
भारत का स्कोर जब 160 रन था तो महेंद्र सिंह धौनी भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार के बीच 52 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के स्कोर में अभी 2 रन ही जुड़ा था कि भुवनेश्वर कुमार भी 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अब भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी चोटिल केदार जाधव के कंधों पर थी। कुलदीप यादव दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे थे। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। जो उसने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए रुबल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए। मशरफे मुर्तजा, महमुदुल्लाह और जनमुल इस्लाम के हाथ 1-1 सफलता लगी।
00:58 PM: 46वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 205/5, जीतने के लिए 24 गेंदों में 18 रन और चाहिए। भुवनेश्व कुमार और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
00:52 PM: 45वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 197/5 रन है। जीत के लिए 30 गेंदों में 26 रन की जरूरत है। रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी क्रीज पर है।
00:48 AM: रोमांचक मैच में भारत को जीत के लिए 36 गेंदों में 32 रन की दरकार है। रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
00:32 AM: 41वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 178/5 है। रवींद्र जडेजा 7 और भुवनेश्वर कुमार 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 54 गेंदों में 45 रन की आवश्यकता है। केदार जाधव हैम्स्ट्रिंग इंजुरी के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन में चले गए हैं।
00:18 AM: 38वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 167-5 रन है। केदार जाधव (19) रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे हैं। रवींद्र जडेजा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 72 गेंदों में 56 रन की जरूरत है।
00:09 AM: मुस्तफिजुर रहमान ने महेंद्र सिंह धौनी को 36 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेटके पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करा कर भारत के 5वें विकेट का पतन कर दिया। उनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर केदार जाधव का साथ देने के लिए आए हैंं। भारत को जीत के लिए अभी भी 61 रन बनाने हैं।
23:45 PM: 33वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 147 रन है। महमुदुल्लाह ने दिनेश कार्तिक को 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पगबाधा आउट कर भारत के चौथे विकेट का पतन कर दिया। उनके आउट होने के बाद केदार जाधव क्रीज पर आए हैं। महेंद्र सिंह धौनी 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
23:16 PM: महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक ने धीमी बल्लेबाजी के बाद अब खुल कर खेलना शुरू किया है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 37 रन की साझेदारी हो चुकी है। धौनी 23 और कार्तिक 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
22:52 PM: 20वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 90-3 है। दिनेश कार्तिक 19 और महेंद्र सिंह धौनी 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 180 गेंदों में 133 रनों की दरकार है।
22:36 PM: रुबेल हुसैन ने 83 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को 48 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नजमुल इस्लाम के हाथों कैच आउट कराया। उनके आउट होने के बाद महेंद्र सिहं धौनी क्रीज पर आए हैं। दिनेश कार्तिक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
22:24 PM: 15वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 79-2 है। रोहित शर्मा 47 और दिनेश कार्तिक ने 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 144 रनों की दरकार है।
22:00 PM: 10वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 57-2 है। दिनेश कार्तिक 3 और रोहित शर्मा 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को मैच में आसानी से जीत दर्ज करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों का 25 ओवर तक टिके रहना बेहद जरूरी है।
21:50 PM: बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत को दूसरा झटका दिया। उन्होंने अंबाती रायुडू (2) को विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
21:43 PM: भारत ने 35 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गंवाया। उन्हें नजमुल इस्लाम की गेंद पर सौम्य सरकार ने कैच किया। उनके आउट होने के बाद अंबाती रायुडू क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
21:18 PM: पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 10-0 है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर है। मेहदी हसन ने बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर डाला।
20:21 PM: बांग्लादेश ने नजमुल इस्लाम के रूप में अपना आठवां विकेट गंवाया। इस्लाम 7 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के ओवर में स्थानापन्न खिलाड़ी मनीष पाण्डेय द्वारा रन आउट हुए। बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की फायदा नहीं उठाया और बड़े स्कोर बनाने से चूक गया।
19:56 PM: 43वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 196-7 है। कुलदीप यादव ने कप्तान मशरफे मुर्तजा को 7 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टंप आउट कराया। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसमें से दो विकेट उन्हें महेंद्र सिंह धौनी की स्टंपिंग की वजह से मिले।
19:51 PM: 42वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लदेश का स्कोर 190-6 है। महेंद्र सिंह धौनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर लिटन दास को शानदार तरीके से स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा। दास ने अपनी 121 रनों की पारी में 117 गेंदों का सामना किया तथा 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए।
19:13 PM: कुलदीप यादव ने महमुदुल्लाह को 4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को 152 रन के स्कोर पर 5वां झटका दिया। जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर महमुदुल्लाह का खूबसूरत कैच लपका।
18:57 PM: लिटन दास ने 87 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। वहीं रवींद्र जडेजा ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए मोहम्मद मिथुन को रन आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
18:48 PM: केदार जाधव ने एक बार फिर ट्रंप कार्ड की भूमिका निभाते हुए मैच में भारत की वापसी करा दी है। उन्होंने मुशफिकुर रहीम को 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट का कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी। उन्होंने अब तक दो विकेट चटकाए हैं। एक विकेट युजवेंद्र चहल के खाते में गया है।
18:38 PM: युजवेंद्र चहल ने इमरुल कायेस को 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पगबाधा आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। लिटन दास शतक के करीब हैं और क्रीज पर सही सलामत मौजूद हैं। उनका साथ देने के लिए क्रीज पर मुशफिकुर रहीम आए हैं। केदार जाधव ने पहला विकेट झटका था। उन्होंने मेहदी हसन को 32 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट कराया था।
18:25 PM: केदार जाधव ने 21वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाते हुए मेहदी हसन (32) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट कराया। मेहदी हसन ने लिटन दास के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद इमरुल कायेस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं। लिटन दास 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
18:12 PM: 18वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 102 रन है। लिटन दास (73) और मेहदी हसन (27) की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर फाइनल मैच में बांग्लादेश को मनचाही शुरुआत दे दी है।
18:04 PM: 16वें ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 93/0 है। लिटन दास 66 और मेहदी हसन 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश है। कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक अपने सभी 5 प्रमुख गेंदबाजों से बॉलिंग करा ली है।
17:56 PM: बांग्लादेश ने 14 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान पर 79/0 रन बना लिए हैं। लिटन दास 58 और मेहदी हसन 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अब दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया है। एक छोर से रवींद्र जडेजा और दूसरे छोर से कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें