होमराजनीति Assembly Election 2018 LIVE: राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट पर छिड़ा घमासान, पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट मिलने से हंगामा RAKESH JAKHAR

http://rakeshjakhar9024879471.blogspot.in/2018/03/whatsapp.html



राजस्थान में कांग्रेस ने गुरूवार को केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक में विधानसभा चुनाव 152 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है और इसमें सभी नामी चेहरों को टिकट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है


हबीबुर्रहमान और हरीश मीणा को वेलकम टिकट
वहीं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भी टिकट मिला है. कांग्रेस ने हबीबुर्रहमान और हरीश मीणा को टिकट दिया. बाहरी नेताओं को टिकट देने की वजह से प्रदेश कांग्रेस के समर्थकों में घमासान छिड़ गया है. इसके अलावा सोना देवी और केएल झंवर को भी टिकट मिला है.

सरदारपुरा की सीट पर अशोक गहलोत का ऐसा जादू है कि बीजेपी के उम्मीदवारों को यहां सिर्फ हार नसीब होती है. अशोक गहलोत लगातार 4 बार से सरदारपुरा सीट से जीतते आ रहे हैं. बीजेपी इस सीट से हर चुनाव में प्रत्याशी बदलती है लेकिन उसे पटखनी ही मिलती है. सरदारपुरा की सीट को गहलोत की पारंपरिक सीट माना जाता है. साल 1998 के चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में बहुमत मिला था. उस वक्त अशोक गहलोत ने चुनाव नहीं लड़ा था. मानसिंह देवड़ा ने सरदारपुरा की सीट गहलोत के लिए खाली की थी जिसके बाद गहलोत ने बीजेपी के मेघराज लोहिया को उपचुनाव में सरदारपुरा सीट से हराया था. अशोक गहलोत तब से लगातार साल 2003,2008 और 2013 में चुनाव जीतते आ रहे हैं. वो राज्य के दो बार सीएम रह चुके हैं. उन्हें सरदारपुरा सीट से माली समाज का समर्थन हासिल है. सरदारपुरा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके गहलोत इस बार भी अपनी जीत को लेकर आशान्वित होंगे क्योंकि साल 2013 में मोदी लहर में वो अकेले ही थे जिन्होंने सरदारपुरा से चुनाव जीता था जबकि जिले में दूसरी सीटों से कांग्रेसी उम्मीदवार चुनाव हार चुके थे.


 कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव


कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ पर हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक के अलावा सीईसी के करीब 20 सदस्य मौजूद थे। वहीं राजस्थान से अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट विधायक दल के नेता रामेश्वर डूडी, स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा समेत एआईसीसी के राजस्थान के चारों सचिव विवेक बंसल, योगेंद्र यादव, तरुण कुमार और काजी निजामुद्दीन भी बैठक में मौजूद थे।
लिस्ट जारी होने से पहले ही भर दिया नामांकन
कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने बीते मंगलवार को ही अपने नामांकन दाखिल कर दिए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने बायतू विधानसभा से तथा पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुड़ामालाणी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।
राज्य की 200 सीटों के लिए नामांकन पत्र 19 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 नवम्बर है। मतदान सात दिसंबर को और मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।


टिप्पणियाँ